Wednesday, 1 November 2017

How To View Your auto saved Chrome Passwords in Hindi | आप अपने क्रोम ब्राउज़र में सेव हुए पासवर्ड्स को कैसे देख सकते है?

Online Hindi Tutorials में आपका स्वागत है. आज मै आपको इस Tutorials में Google Chrome Browser के बारे में एक बहुत ही useful tips and tricks बताने जा रहा हु


auto saved Password


आज के इस दौर में हम हर रोज  नई नई साइट पर अपना अकाउंट  बनाते है जैसे  Flipkart , Facebook , Yahoo Mail or Gmail etc और कभी कभी ऐसा भी होता है की हम किसी साइट का login password भूल जाते है पर वो पासवर्ड हमारे Google Chrome Browser में ऑटोसेव हो गया होता है.जब हम Google Chrome Browser  में किसी भी साइट का account ओपन करने के लिए पासवर्ड fill करते है और save करते है  तो हमें अपने Chrome Browser में एक message सो होता है .




यदि हम save password पर click करते है तो हमारा पासवर्ड Google Chrome Browser में Save हो जाता है और Nope पर click करते  है तो हमारा पासवर्ड सेव नहीं होगा और हम अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएगे. तो आइये दोस्तों अब हम देखते है की हमारा पासवर्डChrome Browser में कहा सेव होता है.

1. Auto Saved Password को देखने के लिए सबसे पहले हम अपने Google Chrome Browser को open करेंगे. Chrome Browser ओपन होने के बाद Browser के मेनू सेटिंग पर Left Click करेंगे .


2.  Browser के मेनू सेटिंग पर Left Click करने के बाद Browser Menu सेटिंग ओपन हो जाएगी.



3. Browser Menu Settings ओपन होने के बाद Settings पर लेफ्ट क्लिक करेंगे.


4. Settings पर लेफ्ट click करते ही आपके Browser के लेफ्ट साइड पर Advanced मेनू सेटिंग ओपन हो जाएगी.

Menu Settings

5. Advanced मेनू सेटिंग ओपन होने के बाद Advanced  मेनू सेटिंग्स पर लेफ्ट क्लिक करेंगे.


6. Advanced  सेटिंग्स पर लेफ्ट क्लिक करते ही Advanced सेटिंग्स ओपन हो जाएगी .

Advanced Settings

7. Advanced सेटिंग्स ओपन होने के बाद Advanced Tab पर लेफ्ट क्लिक करेंगे लेफ्ट क्लिक करते ही Advanced Tab open हो जाएगा.

8.  Advanced Tab open होने के बाद आपको Passwords and forms पर लेफ्ट क्लिक करना है लेफ्ट क्लिक करते ही कुछ ऐसी Screen ओपन हो जाएगी.

Chrome Passwords and Forms
9. Screen ओपन होने के बाद आपको Manage passwords पर लेफ्ट क्लिक करना है.

Manage Passwords

10. Manage passwords में हमारे सरे Passwords , ID और वो सारी Site सेव रहती है जिनमे हमने Login करते समय Chrome Browser में ऑटो सेव मैसेज के आते ही हम save password पर क्लिक कर देते है.



11.  अब आप देख सकते है की वो सारी Site , ID और Passwords शो हो रहे होंगे पर  Passwords Tag के निचे Passwords शो नहीं हो रहा है जैस एही आप eye icon पर लेफ्ट क्लिक करेंगे आपको उस Site के User ID का Passwords शो होने लग जाएगा.
Passwords History

तो देखा दोस्तों आपने की हम अपने Auto Save Passwords को Google Chrome Browser में कैसे देख सकते है.

Note:- आप जब कभी किसी दूसरी जगह जाते है और अपना Gmail , Yahoo Mail या Facebook account Chrome Browser में ओपन करते है और आपसे Passwords Save करने को पूछता है तो आपको  Nope पर Click करना होगा ऐसा करते ही आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाओगे और आपका पासवर्ड्स Chrome Browser में Save नहीं होगा और इस तरह आप अपने अकाउंट को hack होने से बचा सकते है.

मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box में Comments जरूर करे धन्यवाद् |

Latest
Next Post

post written by:

2 comments: