जब कभी हमें कंपनी में अपने सीनियर को मेल सेंड करने का मौका मिलता है तो हम बड़े ही सावधानी के साथ मेल लिखते है पर तब भी हमसे कुछ गलती हो जाती है और उस गलती को हम उस समय नहीं देख पाते या फिर हमें याद नहीं आता और हम मेल सेंड कर देते है. फिर बाद में हमें याद आता है की मेल में कुछ गलती हो गई है और मेल सेंड हो चुकी है हम सोचने लगते है अब क्या करे सीनियर क्या सोचेगा मेरे बारे में तो अब ऐसा सोचने की जरुरत नहीं है दोस्तों आपको इस Tutorial Me मै बताउगा की सेंड करे हुए मेल को कैसे अनडू करेंगे 30 सेकंड के अंदर . उसके लिए आपको अपने जीमेल अकाउंट में ये सेटिंग करनी पड़ेगी:-
1. सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करके उसकी सेटिंग में जाना होगा .
2. जीमेल सेटिंग ओपन होने के बाद आपको General Tab पर जाना होगा जो की जीमेल सेटिंग का सबसे पहला Tab होता है.
1. सबसे पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट को ओपन करके उसकी सेटिंग में जाना होगा .
2. जीमेल सेटिंग ओपन होने के बाद आपको General Tab पर जाना होगा जो की जीमेल सेटिंग का सबसे पहला Tab होता है.
3. जनरल Tab में जाने के बाद आपको Undo Send | अनडू सेंड ऑप्शन में जाना होगा.
4. Undo Send | अनडू सेंड ऑप्शन में जाने के बाद आपको Enable Undo Send का ऑप्शन Without Check विथाउट चेक मिलेगा.
5.Enable Undo Send पर आपको चेक करना होगा जैसे ही आप चेक करेंगे वैसे ही निचे Send cancellation period: सेंड कैंसलेशन पीरियड बॉक्स में 5 to 30 seconds सो होने लगेगा आप 30 seconds| सेकंड को सेलेक्ट कर ले ताकि आपको अपनी मेल को ३० सेकंड तक अनडू करने का मौका मिल जाएगा .
6.Enable Undo Send पर चेक करने के बाद save changes पर क्लिक कर दे आपकी नई सेटिंग सेव हो जाएगी.
7. अब आप जब भी मेल Send सेंड करेंगे तो एक नया Message | मैसेज दिखाई देगा .
8. इस मैसेज का ये मतलब है की आप अपनी मेल को ३० सेकंड तक अनडू करके उसमे चेंज कर सकते है.अगर आप अनडू नहीं करते तो भी ३० सेकंड के बाद मेल चली जाएगी. आपकी मेल बिलकुल सही है आप उसमे कुछ भी चेंज नहीं करना चाहते है तो View Message | व्यू मैसेज पर क्लिक कर दे आपकी मेल सेंड हो चुकी होगी और आपको ३० सेकंड तक वेट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
अगर मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box | कमेंट बॉक्स में Comments जरूर करे धन्यवाद् |
bhot hi bdia.. sir vese ye pta tha mjhe
ReplyDeleteThank you for this great share.
ReplyDeletereally a nice post about "Gmail Knowledge",.I like it,.
ReplyDeletevery nice post i really like your blog…
ReplyDelete