जब हम न्यू डेस्कटॉप, लैपटॉप लेते है तब उसमे हमारे according partitions नहीं होता है | कंपनी अपने अकॉर्डिंग 2 या 3 partitions बना के देती है पर अब हम अपने according partitions बनाना चाहते है पर प्रॉब्लम है कैसे बनाए तो मैं आपको इस टुटोरिअल मे बताउगा की हार्डडिस्क पार्टिशन्स कैसे करते है और वो भी हिंदी में.
1. सबसे पहले अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के my computer पर जाकर राइट क्लिक करेंगे.
2. My Computer पर क्लिक करने के बाद Manage पर left click करेंगे.
3. Manage पर left click करने के बाद computer management का tab ओपन होगा.
आप computer management tab को compmgmt.msc command के दवारा भी open कर सकते है.
4. Computer Management Tab ओपन होने के बाद disk management पर left click करेंगे.
5. Disk Management ओपन होने के बाद आपको अपने सिस्टम का hard-disk partition दिखाई देगा. आपको जिस partition का new partition create करना है उस पर right click करके shrink Volume पर left Click करेंगे और जितना स्पेस partition के लिए चाहिए enter the amount of space to shrink in mb box में उतना टाइप कर देंगे.
6. Space to Shrink Box में MB टाइप करने के बाद Shrink button पर left click कर देंगे.
7. Shrink button पर left click करते ही आपको अपने hard-disk partition में green color का partitions सो होने लगेगा without any name .
8. उसके बाद आपको Green Color वाले पार्टीशन पर क्लिक करके change drive letter and paths पर क्लिक करके उस partition का name देंगे जैसे की A, G या H any name जो लिस्ट में शो हो रहे होंगे उसके बाद OK| ओके बटन पर क्लिक करदेंगे.और इस तरह बड़ी आसानी से आप अपनी हार्डडिस्क में new partition create कर सकते है.
मेरी पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो Comments Box | कमेंट बॉक्स में Comments जरूर करे धन्यवाद्
Your topic is very nice and helpful to us … Thank you for this information
ReplyDeleteVery nicely explained sir ji. Thanks
ReplyDeleteGreat blog nice and useful information , it is very helpful for me , I really appreciate thanks for sharing.
ReplyDelete