मै आपको इस Tutorials में बताउगा की HTML क्या होता है? ये कैसे काम करता है तो आओ हम जानते है की HTML क्या होता है ?
Introduction of <HTML >
HTML stands for ( Hyper Text Markup Language ). HTML ( हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ) की शार्ट फॉर्म है. HTML को एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में जाना जाता है जिसका उपयोग हम किसी भी webpage | वेबपृष्ठ पर पाठ, Image | चित्र और other contents | अन्य सामग्री को बनाने के लिए किया जाता है। HTML की खोज Physicist Tim Berners-Lee ने सन 1980 में Geneva में की थी.
HTML कैसे काम करता है
HTML की Help | हेल्प से हम किसी भी तरह का webpage बड़ी आसानी से बना सकते है. html कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे लिखने के लिए हमें note pad या कई तरह के सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है जैसे की NotePad ++, CoffeeCup, Aptana Studio, Adobe Dreamweaver ऐस बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनमे हम HTML भाषा टाइप कर सकते है. HTML में बहुत सारे tag यूज़ करे जाते है जैसे graphics, font size और colours इन सभी tag के इस्तेमाल से हम अपनी website को एक आकर्षक रूप देते है. HTML File को बनाने के बाद उस File को save करते है उसको save करने के लिए html file के नाम के साथ .htm या फिर .html लिखना जरुरी होता यदि आप ऐसा नहीं करते है तो html file सेव नहीं होगी और यो आपके ब्राउज़र में ओपन नहीं होगी.